कांग्रेस सांसद (Congress MP) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने संसद के विशेष सत्र (special session )को लेकर सवाल खड़ा किया है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का कहना है कि "सुनने में आ रहा है कि 25 और 26 जून को विशेष सत्र बुलाया जा सकता है क्योंकि ये आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ (50th anniversary of the Emergency) है। बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में 2014 से अघोषित आपातकाल (Undeclared Emergency) लागू है। जबकि ये लोग 50 साल पहले जो हुआ उसके लिए विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं।
#jairamrameshonparliamentspecialsession #jairamrameshonbjp #jairamrameshonpmmodi #congressonspecialsession #jairamrameshonpahalgamattack
~CO.360~ED.276~GR.124~HT.96~